swm...नगरपरिषद का नहीं धणी-धौरी, चार साल में हुई केवल चार बोर्ड की बैठकें

2025-01-07 2

सवाईमाधोपुर. नगरपरिषद में किस्तों में बन रहे आयुक्त व सभापति से शहर के विकास कार्यों पर ग्रहण लगा है। नगरपरिषद में स्थाई आयुक्त व सभापति नहीं होने से बोर्ड की बैठकों का भी कोई धणी-धौरी नहीं है। स्थिति यह है कि बीते चार साल में केवल चार ही बोर्ड की बैठक आहूत की गई है जबकि सालभर में चार बोर्ड की बैठकें होना अनिवार्य है। इसका सीधा का असर शहर के विकास कार्यों पर पड़ रहा है।
शहर की सरकार को चार साल बीत गए है लेकिन बोर्ड बनने के बाद चार साल में महज चार बार ही बैठकें हो सकी है। गत वर्ष भी पूरे साल में केवल एक बार ही बोर्ड की बैठक हो सकी, जबकि नियमानुसार हर तीन माह में बोर्ड की बैठकें होना जरूरी है। बोर्ड बैठक होना तो दूर लोगों की समस्याओं का भी निस्तारण नहीं हो रहा है।
बैठकें नहीं होने से इन मुद््दों पर नहीं हो रही चर्चा
नगरपरिषद बोर्ड की बैठकें नियमित नहीं होने से विकास कार्यों पर चर्चा नहीं हो रही है और शहर का विकास कार्य ठप पड़ा है। बैठकें नहीं होने से वार्डो में निर्माण कार्य, टेण्डर प्रक्रिया, भूमि नीलामी कार्य, बोर्ड की बैठक, जनसुनवाई, समय पर रोडलाइटों की मरम्मत, पार्किंग की समस्या, सीवरेज लाइन चौक सहित कई मुद््दों पर चर्चा तक नहीं हो पा रही है।
नहीं हो रही शहर की मॉनिटरिंग
नगरपरिषद प्रशासन की ओर से शहर के विकास कार्यों को लेकर नियमित रूप से मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है। गंदगी, क्षतिग्रस्त सडक़ें, खराब रोडलाइटें, अतिक्रमण लगातार हावी होते जा रहे है। यहां तक कि स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर भी लगातार पिछड़ते जा रहे है। इसका खामियाजा शहरवासियों को उठाना पड़ रहा है।
फैक्ट फाइल...
-३ दिसम्बर २०२० को हुए थे सभापति,उपसभापति व पार्षदों के चुनाव।
-दिसम्बर 2020 में बना था कांग्रेस में नगरपरिषद का बोर्ड।
-फरवरी 2021 में हुई थी कांग्रेस बोर्ड बनने के बाद पहली बोर्ड की बैठक।
-मार्च-अप्रेल 2022 में हुई थी नगरपरिषद बोर्ड की दूसरी बैठक।
-२0 मई 2023 को हुई थी नगरपरिषद बोर्ड की तीसरी बैठक।
-१९ नवम्बर २०२४ को हुई थी नगरपरिषद बोर्ड की चौथी बैठक

..................
विकास कार्य ठप पड़े है
स्थाई आयुक्त व सभापति नहीं होने से विकास कार्य ठप पड़े है। चार साल में विकास कार्यों की चर्चा को लेकर केवल चार बार बोर्ड की बैठक हुई जबकि विकास कार्यों पर चर्चा के लिए सालभर में चार बैठक जरूरी है। बोर्ड की बैठकें नहीं होने वार्डों में साफ-सफाई, विद्युत पोलों पर रोडलाइट बंद रहती है, नालियां गदंगी से भरी पड़ी है। वार्डों में जगह-जगह सडक़ों पर गड््ढे हो रहा है पेचवर्क भी नहीं हो पा रहा है। वहीं कई वार्डों में सीवरेज लाइन चौक हो रही है। इससे गंदगी सडक़ पर आ रही है। ११ माह में पार्षदों को भत्ता नहीं मिला है। नियमित रूप से बोर्ड की बैठक हो। इससे शहर की समस्याओं पर चर्चा की जा सकें।
गिर्राजसिंह गुर्जर, वार्ड ४६ पार्षद, सवाईमाधोपुर

जल्द ही करवाएं बोर्ड बैठक
नगरपरिषद बोर्ड बनने के बाद कम ही बोर्ड की बैठकें हुई है। ऐसे में जल्द ही बोर्ड की बैठक कराई जाएगी। इसमें शहर के प्रमुख मुद््दों पर चर्चा कर कार्य कराए जाएंगे।
मेघा वर्मा, कार्यवाहक सभापति, नगरपरिषद सभापति

Videos similaires