Rajasthan Weather : जयपुर में आज फिर कड़ाके की सर्दी, गलन से धूजते नजर आए लोग

2025-01-07 145

राजधानी जयपुर में आज फिर गलनभरी सर्दी रही। तेज सर्दी के कारण लोग धूजते हुए नजर आए। हालांकि तापमान 10 डिग्री से​ल्सियस रहा। बावजूद इसके लोगों को कड़ाके की सर्दी का अहसास हुआ। वहीं राज्य के सरहदी जिलों में श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में इन दिनों को कोहरे व कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। वहीं पूर्वी हिस्से में भी तेज सर्दी का दौर जारी है।

Videos similaires