उज्जैन: गुरु गोबिंद सिंह के 359 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 2 दिवसीय आयोजन के तहत सोमवार को नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग आयोजन में शामिल हुए. नगर कीर्तन के दौरान विभिन्न मार्गों पर पुष्प वर्षा कर कीर्तन का स्वागत किया गया. इकबाल सिंह गांधी ने बताया कि "गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता और आपसी सद्भाव का संदेश देना है. नगर कीर्तन और लंगर सेवा के माध्यम से संगत और पंगत में समरसता का भाव जागृत किया जा रहा है." बता दें कि सोमवार सुबह दूध तलाई गुरुद्वारे पर अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के बाद गुरबाणी कीर्तन और कथा विचार का आयोजन हुआ. इसके बाद शाम को नगर कीर्तन की शुरुआत की गई, जिसका गुरुद्वारा सुख सागर फ्रीगंज पर समापन हुआ. यहां संगत को गुरु के अटूट लंगर का प्रसाद वितरित किया गया.