वाहे गुरु सिमरन गोविंद, मेरे साहिबा कौन जाने गुण तेरे...

2025-01-06 46

अजमेर. सिख समुदाय के दसवें गुरु गोविंद सिंह का 359 वां प्रकाश पर्व सोमवार को मनाया। इस अवसर पर विशेष दीवान सजाने के अलावा शबद-कीर्तन और प्रवचन का आयोजन हुआ। सिख धर्मावलंबियों ने गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेक अरदास की। गुरुद्वारों में लंगर छकाया गया। बाद में आतिशबाजी की गई।