BJP विधायक Acharya Balmukund ने Mahakumbh में मुस्लिमों के प्रवेश पर जताई आपत्ति

2025-01-06 54

जयपुर, राजस्थान: जयपुर की हवामहल सीट से बीजेपी के विधायक आचार्य बालमुकुंद ने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि यह सही है कि केजरीवाल जी ने जो माहौल बनाया और जो दिखाया, वह उनके कार्यकाल के विपरीत था। सबसे पहले, दिल्ली में भ्रष्ट सरकार आई, जो आम आदमी पार्टी की नीतियों का नतीजा थी। कांग्रेस ने पूरे देश को लूटा, जबकि आप ने दिल्ली को लूटा, मेरा मानना है कि अब दिल्ली को आम आदमी पार्टी के शासन से मुक्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं और दिल्ली में हो रहा विकास भी केंद्र सरकार के प्रयासों का नतीजा है। हालांकि, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपनी जिम्मेदारियां होने के बावजूद उन पर ध्यान नहीं दिया है। वहीं कुंभ को लेकर आचार्य बालमुकुंद ने कहा कि अर्ध कुंभ और फिर पूर्ण कुंभ महान कुंभ दिवस का प्रतीक है। कुंभ का संयोग, हर बारह साल में होता है। त्रिवेणी संगम पर स्नान करना और लाखों संतों के साथ उनकी तपस्या और भक्ति को देखना एक आशीर्वाद है। यह सनातनियों के लिए एक सौभाग्यशाली क्षण है। महाकुंभ में मुसलमानों का प्रवेश वर्जित करने पर कहा कि क्या हिंदू मक्का जा सकते हैं ? अगर हिंदुओं को मक्का जाने, वहां प्रार्थना करने और धार्मिक गतिविधियों में शामिल होने की अनुमति है, तो कुंभ के लिए भी यही लागू होना चाहिए। कुंभ में व्यवस्थाएं अब इतनी सुंदर और सुव्यवस्थित हैं कि हमने पहले कभी इसकी कल्पना नहीं की थी।

#acharyabalmukund #bjp #delhielection #aamaadmiparty #congress #mahakumbh #prayagraj #muslims

Videos similaires