Shree Guru Gobind Singh Ji के प्रकाश पर्व पर Shri Hari Mandir Sahib में श्रद्धालुओं ने की प्रार्थना

2025-01-06 6

अमृतसर, पंजाब: सचखंड श्री हरि मंदिर साहिब में गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश दिवस पर श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की, मत्था टेका और सरोवर में पवित्र डुबकी लगाई। इस अवसर पर गुरुद्वारों को जलो साहिब से सजाया गया। शिरोमणि कमेटी शाम को प्रकाश प्रदर्शन और आतिशबाजी का भी आयोजन करेगी। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने कहा, "आज गुरु की कृपा से हम गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रति श्रद्धा से नतमस्तक हैं। यह हमारे परिवार के लिए एक धन्य दिन है क्योंकि हम हरमंदिर साहिब, गुरु गोबिंद सिंह जी के मंदिर और अनंतपुर साहिब और दमदमा साहिब जैसे अन्य पवित्र स्थानों पर मत्था टेकने आए हैं। गुरु साहिब की कृपा का हमें अहसास है क्योंकि भारत और विदेश से भक्त प्रार्थना करने और आशीर्वाद लेने आए हैं। ठंड के मौसम में भी कई लोग पवित्र सरोवर (पानी) में स्नान जैसे अनुष्ठान करने के लिए पवित्र गुरुद्वारों में पहुंचे हैं।"

#Amritsar #Punjab #GuruGobindSinghJi #PrakashDivas #ShriHariMandirSahib #Sarovar #ShiromaniCommittee