अयोध्या, यूपी: रामनगरी अयोध्या में 11 से 13 जनवरी तक भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाई जाएगी। श्री रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने आगामी महोत्सव को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ को कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया गया है। सीएम योगी 11 जनवरी को सुबह 10 बजे श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का अभिषेक और अर्चन पूजन करेंगे। इसके बाद 2 बजे मंदिर के बगल में ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इन कार्यक्रमों के बाद सीएम योगी सांस्कृतिक कार्यक्रम और वेद परायण, श्री राम राग सेवा, बधाई गान, रामचरितमानस पाठ, रामलीला मंचन समेत अन्य कार्यक्रम होंगे। इस पूरे कार्यक्रम में अयोध्या ही नहीं देश विदेश के संतों और धर्मगुरुओं को भी आमंत्रित किया गया है। प्रयागराज महाकुंभ में मौजूद संतों को भी आमंत्रित किया गया है।
#ayodhya #ramlala #pranpratishtha #champatrai #cmyogiadityanath #ramamandir