जम्मू: जम्मू कश्मीर को सोमवार को एक बड़ी तोहफा मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू रेलवे डिवीजन का वर्चुअल उद्घाटन करने वाले हैं। जम्मू के लोगों में इस तोहफे को लेकर काफी खुशी देखने को मिली। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करना चाहते हैं। रेलवे डिवीजन की स्थापना से क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार के अवसरों को काफी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, कश्मीर तक ट्रेन सेवा पहुंचने से यात्रा का समय कम हो जाएगा, जिससे दिल्ली से कश्मीर तक की यात्रा कुछ ही घंटों में पूरी हो सकेगी।
#pmnarendramodi #pmmodi #jammurailwaydivision #jammurailway #railwaydivision