PM Modi ने CAG Report का जिक्र कर शीशमहल को लेकर AAP पर साधा निशाना

2025-01-05 9

रोहिणी, दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले रोहिणी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली पर आपदा लाने वाले ये झूठा आरोप लगाते हैं कि केंद्र सरकार उन्हें काम नहीं करने देती, केंद्र सरकार उन्हें पैसे नहीं देती। ये कितने बड़े झूठे हैं इसका उदाहरण इनका शीशमहल है। आज ही एक बड़े अखबार ने सीएजी रिपोर्ट के आधार पर शीशमहल पर हुए खर्च का खुलासा किया है। आपको ये जानकर पीड़ा होगी, दर्द होगा, पूरे देश के लोग चौंक जाएंगे जब दिल्ली के लोग कोरोना से जूझ रहे थे, जब दिल्ली के लोग ऑक्सीजन और दवाओं के लिए भटक रहे थे तब इन लोगों का पूरा फोकस अपना शीशमहल बनवाने पर था। इस शीशमहल पर बजट से तीन गुना ज्यादा पैसे खर्च किए गए। यही इनकी सच्चाई है, इन्हें दिल्ली के लोगों की परवाह नहीं है। आज हर दिल्लीवाला कह रहा है आपदा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे।

#delhielection #pmnarendramodi #pmmodispeech #rohini #bjp #pmmodirally #viksitbharat

Videos similaires