पूर्व क्रिकेटर Pawan Agrawal ने गिनाए Border Gavaskar Trophy में भारत की हार के कारण

2025-01-05 33

कटक, ओडिशा: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 10 साल बाद भारत की हार हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से ये सीरीज जीत ली है। इस नतीजे को लेकर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के कोच और पूर्व रणजी खिलाड़ी पवन अग्रवाल ने कहा कि भारत ने काफी अच्छी वापसी की। अगर हम पहली पारी को देखें, तो हमारे पास चार रन की बढ़त थी और जाहिर है, हमारा प्रदर्शन अच्छा था। आज की दूसरी पारी में, सबसे बड़ी समस्या तब आई जब बुमराह को पीठ में दर्द हुआ। जिस तरह से वह चोटिल हुए, वह भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी निराशा थी। मेरा मानना है कि भले ही कुल स्कोर छोटा था, लेकिन अगर बुमराह फिट होते, तो यह बहुत करीबी मुकाबला हो सकता था और भारत की संभावना बहुत ज्यादा थी।

#BorderGavaskartrophy #indvsaus #ranjitrophyplayer #Jaspritbumrah #Indiancricketteam