Fog और सर्द हवा में Devotees Dashashwamedh Ghat पर लगा रहे डुबकी

2025-01-05 19

वाराणसी, उत्तर प्रदेश: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते काशी में हल्का कोहरा छाया हुआ है। सर्द हवाओं के बावजूद श्रद्धालु दशाश्वमेध घाट पर गंगा में डुबकी लगा रहे हैं और ठंड का आनंद ले रहे हैं। श्रद्धालुओं ने कहा, "ठंड तो है, लेकिन यहाँ भीड़ भी बहुत है, और बहुत अच्छा लग रहा है। घाट पर आकर बहुत खुशी होती है। यहाँ कोहरा है, लेकिन किसी को परेशानी नहीं है, आस्था बहुत प्रबल है। घाट पर ठंड तो सामान्य है, लेकिन बहुत अच्छा लग रहा है।"

#Varanasi #UttarPradesh #Devotee #fog #DashashwamedhGhat #Ganga