नए साल में जम्मू-कश्मीर को एक नया उपहार मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 जनवरी को वर्चुअल माध्यम से इंडियन रेलवे के जम्मू रेल मंडल का शुभारंभ करेंगे। केंद्र सरकार द्वारा देश भर में चलाए जा रहे रेलवे के कायाकल्प और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के अभियान के क्रम में जम्मू में नया रेल मंडल बनाया जा रहा है। जम्मू में डीआरएम ऑफिस एवं दूसरे प्रशासनिक भवनों का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। इनके निर्माण पर लगभग 198 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जम्मू रेल मंडल के उद्घाटन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं।
#JammuKashmir #RailwayDivision #PMNarendraModi #IndianRailway #Kashmir #JammuRailwayDivision