Ajmer Sharif Dargah में पेश की गई PM Modi की ओर से भेजी गई चादर, खादिम ने जताई खुशी

2025-01-04 17

अजमेर, राजस्थान : ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें सालाना उर्स के मौके पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने अजमेर शरीफ दरगाह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चादर पेश की और उनकी ओर से भेजा गया संदेश पढ़ा। चेयरमैन चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन और अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन हाजी सलमान चिश्ती ने इस पर खुशी का इजहार किया है। उन्होंने कहा, "आज बहुत ही हर्षोल्लास और जोश-जज्बे के साथ पीएम मोदी की तरफ से 813वें सालाना उर्स पर चादर पेश की गई है। उसके साथ-साथ बड़ा अहम संदेश पीएम मोदी की तरफ से 140 करोड़ देशवासियों के लिए दिया गया है। हमारे देश की जो विरासत है अमन, प्यार-मोहब्बत का और गरीब नवाज के लाखों श्रद्धालु जो पूरे भारत समेत दुनिया में हैं, उन सबको पीएम मोदी ने बधाई दी है। मोहब्बत, अमन और एकता का पैगाम दिया है...।"
वहीं दरगाह के खादिम सैयद अफसान चिश्ती ने कहा, "पीएम मोदी की तरफ से ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के मौके पर भेजी गई चादर और संदेश को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी लेकर पहुंचे। मैंने जियारत करवाई, सबके लिए दुआ करवाई और चादर को सरकार गरीब नवाज के मजार पर पेश किया गया। हमने पीएम की सेहत और लंबी उम्र की दुआ की। उनके नेतृत्व में भारत पूरे विश्व में इसी तरह डंका बजाता रहे...।"

#Ajmer #Rajasthan #AjmerSharifDargah #PMModi #KhwajaGaribNawaz #AjmerDargahUrs