प्रयागराज, यूपी: संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है। मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन लगातार सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहा है। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे डीजीपी प्रशांत कुमार ने मेले का निरीक्षण कर आलाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर तैयारियों का जायजा लिया गया युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। 3 अमृत स्नान होंगे, मैन पावर पूरी तरह तैयार है, ट्रैफिक और फायर के लिए नए इक्विपमेंट आने थे। शासन ने फायर सेफ्टी पर विशेष फंड जारी किया था ताकि श्रद्धालुओं को कठिनाई न हो, इसका ध्यान रखा गया है। बड़ी संख्या में ड्रोन, एंटी ड्रोन मंगाए गए हैं। इस बार सिक्योरिटी पर विशेष ध्यान दिया गया है, घाटों की संख्या बढ़ाई गई है।
#prayagraj #mahakumbh2025 #mahakumbh #prashantkumar #updgp #uppolice #upnews