New Dlehi से BJP Candidate Pravesh Verma का महिलाओं ने राखी बांध और तिलक लगाकर स्वागत किया

2025-01-04 1

दिल्ली : विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। हाई प्रोफाइल नई दिल्ली विधानसभा से बीजेपी ने पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं ने प्रवेश वर्मा को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया और टिकट मिलने पर बधाई दी। इसके बाद प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लोगों को संबोधित किया। IANS के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा, "मैं पार्टी नेतृत्व, पीएम मोदी, जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, पश्चिमी दिल्ली की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं। अभी मुझे बहुत से काम करने हैं। एक-एक घर में जाना है, जनता से मिलना है, आशीर्वाद लेना है, उनकी समस्याएं पूछनी हैं, काम कराने हैं। मैं जनता को एक बार शीश महल दिखाने ले जाना चाहता हूं। आज ही मैं मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिख रहा हूं कि शीश महल को खोल दीजिए...।"

#PraveshVerma #BJP #NewDelhiAssembly #ArvindKejriwal #DelhiCandidatesList #DelhiAssemblyElection #DelhiElection2025