दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण भारत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि आर्थिक नीतियां समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई जानी चाहिए। मुझे खुशी है कि पिछले दस वर्षों में हमारी सरकार ने ग्रामीण भारत के हर वर्ग के लिए विशेष नीतियां और फैसले बनाए हैं। कुछ दिन पहले ही कैबिनेट ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को एक और साल के लिए बढ़ाने को मंजूरी दी है। दुनिया में बीजेपी का मान लगातार बढ़ रहा है और अब बीजेपी नई ऊंचाइयों को छू रही है। हमारे सरकार की नीति, नियत और निर्णय ग्रामीण भारत को नई ऊर्जा से भर रहे हैं। हमारा मकसद है कि गांव के लोगों को गांव में ही ज्यादा से ज्यादा ही आर्थिक मदद मिले।
#narendramodi #pmmodi #bjp #bharatmandapam #delhi #grameenbharatmahotsav #delhi #pmmodinews