मुंबई: चीन, लद्दाख और कश्मीर का नाम बदले जाने के मुद्दे पर शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने कहा कि अमित शाह कह रहे हैं कि कश्मीर का नाम बदलकर कश्यप ऋषि के नाम पर रखा जाएगा लेकिन लद्दाख कश्मीर का हिस्सा है और वहां चीन ने घुसपैठ कर ली है। मणिपुर को लेकर कहा कि सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए, केवल "सॉरी" कहने से काम नहीं चलेगा। संतोष देशमुख घुले की गिरफ्तारी पर कहा कि यह मामला पुलिस की जांच में है और न्याय प्रक्रिया के अधीन है। जब हमें लगेगा कि जांच सही दिशा में नहीं जा रही है, तभी आप हमसे सवाल करें। हमें पुलिस की कार्रवाई पर भरोसा करना चाहिए। इस मामले में राजनीति करने की बजाय पुलिस की जांच को प्राथमिकता देनी चाहिए। ईवीएम घोटाले पर कहा कि ईवीएम घोटाले में भाजपा पर आरोप हैं। मर्कटवाड़ी के लोग सड़कों पर उतरे और मतपत्र से चुनाव कराने की मांग की। यह मामला गंभीर है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। लाडकी बहन योजना पर कहा कि सरकार ने इस योजना का उपयोग चुनाव जीतने के लिए किया। अब पैसे वापस लेने की बात हो रही है, तो मतदाता अपना विश्वास भी वापस लेंगे।
#sanjayraut #jammukashmir #laddakh #manipur #evm #santoshdeshmukh #ladkibahanyojana