Sambhal के ऐतिहासिक महत्व पर बोलते हुए Acharya Pramod Krishnam ने Owaisi पर साधा निशाना

2025-01-03 22

संभल, यूपी: कांग्रेस के पूर्व नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि जहां भगवान का अवतार होगा ये पूरी संभल की धरती कल्कि की भूमि है। अयोध्या में मंदिर तोड़ा गया मथुरा में मंदिर तोड़ा गया और संभल में मंदिर तोड़ा गया। ओवैसी को लेकर उन्होंने कहा कि में उनमें जिन्ना की आत्मा कभी कभी आ जाती है। वहीं पीएम मोदी के आपदा वाले बयान पर कहा कि प्रधानमंत्री ने आपदा में अवसर खोज लिया है। दिल्ली की लड़ाई सिर्फ बीजेपी बनाम आप ही होगी। वीर सावरकर के नाम पर कॉलेज का नाम रखे जाने पर कहा कि इस देश की विडंबना है कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं। वीर सावरकर का अपमान करने वाले के साथ उद्धव ठाकरे क्यों खड़े हैं। वहीं पीएम मोदी के अजमेर शरीफ के लिए चादर भिजवाने पर कहा कि पीएम सिर्फ देश के नेता नहीं, पूरे विश्व के नेता हैं। पीएम पक्के सनातनी हैं।

#acharyapramodkrishnam #congress #kalkipeeth #sambhal #pmmodi #arvindkejriwal #delhielection #ajmersharif

Videos similaires