महिलाओं द्वारा पुरुषों के खिलाफ कानूनों के दुरुपयोग पर Senior Advocate Abha Singh ने जाहिर की राय

2025-01-03 22

मुंबई: महिलाओं द्वारा दहेज और घरेलू हिंसा जैसे कानूनों का दुरुपयोग किए जाने के सवाल पर वरिष्ठ वकील और सामाजिक कार्यकर्ता आभा सिंह ने कहा कि दहेज कानून सही बनाया गया था लेकिन अभी हाल में जो पुरुषों ने आत्महत्या की है तो ये व्यक्तिगत मामले हैं। इस वजह से ये कह देना कि पूरे कानून का दुरुपयोग हो रहा है वो सही नहीं है। कानून का दुरुपयोग शहरों में पढ़े-लिखे लोगों में हो रहा है। वहीं कानून में ऐसे मामलों में पुरुषों के संरक्षण के लिए प्रावधान होने के सवाल पर आभा सिंह ने कहा कि बिल्कुल है, अगर कोई गलत शिकायत करता है तो पुरुष क्या हर भारतीय नागरिक के पास अधिकार है कि वो काउंटर एफआईआर करे कि मेरे ऊपर झूठा केस किया गया है। गलत शिकायत करने वाले को जेल भेजा जा सकता है। सामाजिक स्तर पर महिलाओं के पक्ष को सुने जाने और पुरुषों के प्रति संवेदनहीनता बरतने, पुरुषों में आत्महत्या का ट्रेंड बढ़ने और इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए सामाजिक व कानूनी स्तर पर उपाय किए जाने के सवाल पर भी आभा सिंह ने प्रतिक्रिया जाहिर की।

#atulsubhashsuicide #punitkhurana #mensuicidecases #crimenews #abhasingh #senioradvocate #domesticviolence