दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार के रामलीला मैदान में राजधानी को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और यहां कई बड़े खर्च और महत्वपूर्ण काम केंद्र सरकार के जिम्मे हैं। दिल्ली में ज्यादातर सड़कें, मेट्रो, बड़े अस्पताल और बड़े कॉलेज कैंपस केंद्र सरकार ही बना रही है। लेकिन, 'आपदा' सरकार ने हर उस जिम्मेदारी पर ब्रेक लगा दिया है, जिसे वह संभालना चाहती है। दिल्ली में जो आपदा आई है, उसका कोई विजन नहीं है। इस आपदा का एक और उदाहरण हमारी यमुना नदी है।
#pmnarendramodi #pmmodispeech #delhi #ashokvihar #ramleelamaidan #viksitbharat