दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार के रामलीला मैदान में राजधानी को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा देश विकसित भारत के निर्माण में जुटा है। विकसित भारत में देश के हर नागरिक के पास पक्की छत हो, अच्छे घर हों ये संकल्प लेकर हम काम कर रहे हैं। इस संकल्प की सिद्धि में दिल्ली का बहुत बड़ा रोल है। भाजपा की केंद्र सरकार ने इसलिए झुग्गियों की जगह पक्का घर बनाने का अभियान शुरू किया है। 2 साल पहले भी मुझे कालकाजी एक्सटेंशन में झुग्गियों में रहने वाले परिवारों के लिए 3,000 से ज़्यादा घरों का उद्घाटन करने का अवसर मिला था। पीढ़ियों से झुग्गियों में रहने वाले परिवार, जिनके पास बेहतर भविष्य की कोई उम्मीद नहीं थी, अब पहली बार पक्के घरों में जा रहे हैं।
#pmnarendramodi #pmmodispeech #delhi #ashokvihar #ramleelamaidan #viksitbharat #delhinews