Sambhal में जुमे की नमाज के चलते Shahi Jama Masjid के पास ड्रोन से की जा रही निगरानी

2025-01-03 54

संभल, उत्तर प्रदेश: संभल में शुक्रवार की नमाज (जुमे) के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है, सर्वेक्षण रिपोर्ट के बाद शाही जामा मस्जिद के पास ड्रोन से निगरानी की जा रही है, जिससे सदर कोतवाली क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है। वहीं सुरक्षा को लेकर संभल में एएसपी श्रीश चन्द्र ने बताया कि जुमे की नमाज को लेकर शाही जामा मस्जिद पर पर्याप्त पुलिस फोर्स लगाया गया है ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है। पुलिस नमाज को लेकर पूरी तरह से सतर्क है और सकुशल तरीके से नमाज को कराया जाएगा।

#UttarPradesh #ShrishChandra #ASPofSambhal #Sambhal #Fridayprayers #Jumma #ShahiJamaMasjid

Videos similaires