प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो रही है । इस महाकुंभ में 13 अखाड़े बाग लेंगे। उम्मीद है कि सनातन संस्कृति और हिंदू धर्म के प्रतीक महाकुम्भ में इस बार देश-विदेश से 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु शिरकत करेंगे और गंगा-यमुना के पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे। माना जाता है कि महाकुम्भ में स्नान करने मात्र से जन्म-जन्मांतर के सारे पाप धुल जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। यही कारण है कि महाकुम्भ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। संगम नगरी प्रयागराज में आस्था का महासंगम आयोजित होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं और हर तरफ सिर्फ महाकुम्भ की ही चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं कि क्या खास है महाकुंभ 2025 में ।
#mahakumbh2025 #prayagraj #kumbh2025 ##kumbh #prayagrajkumbh