संभल: यूपी के संभल में प्राचीन बावड़ी की खुदाई का काम रोक दिया गया है। एएसआई के अधिकारियों ने मजदूरों से कहा कि बावड़ी के अंदर की दीवारें काफी कमजोर हैं, गिर सकती हैं या फिर नीचे धंस सकती हैं। ASI के अधिकारियों ने खुदाई का काम कर रहे मजदूरों को बावड़ी की गहराई में न जाने की चेतावनी दी है। एएसआई का अनुमान है कि बावड़ी का हिस्सा कभी भी गिर सकता है और उसकी चपेट में आने से मजदूरों के साथ हादसा हो सकता है। बुधवार को बावड़ी की स्थिति को देखते हुए अधिक सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन आज बावड़ी में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। अब ASI अपने लोगों से आगे का काम कराएगी।
#Sambhal #asisurvey #asifindings #sambhalexcavation #upnews #asi