Manu Bhaker, Harmanpreet Singh, D Gukesh समेत इन्हें मिलेगा खेल रत्न, इन्हें मिलेगा Arjun Award

2025-01-02 25

Khel Ratna Award: भारत सरकार की ओर से खिलाड़ियों को मिलने वाले मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार (Major Dhyanchandra Khel Ratna) और अर्जुन अवार्ड (Arjun Award) के लिए नामों की सूची जारी कर दी है, इसमें काफी बवाल के बाद भारत के लिए ओलपिंक में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर (Manu Bhaker) का नाम भी जोड़ा गया है, साथ ही चेस चैंपियन बने डी गुकेश (D Gukesh) समेत 4 ख‍िलाड़‍ियों को खेल रत्न पुरस्कार देने का फैसला किया है. साथ 32 ख‍िलाड़‍ियों को अर्जुन पुरस्कार भी म‍िला है. मनु भाकर और डी गुकेश के अलावा हॉकी ख‍िलाड़ी हरमनप्रीत स‍िंह (Harmanpreet Singh) और पैरा एथलीट प्लेयर प्रवीण कुमार को भी खेल रत्न पुरस्कार द‍िया गया है.

#KhelRatna #ManuBhaker #HarmanpreetSingh #Shooting #Hockey #ManuBhakerViral #ArjunAward #ManuBhakerNews #HarmanpreetSinghNews #MajorDhyanchandraAward

~HT.178~PR.300~ED.106~GR.122~