26/11 Mumbai Attack के आरोपी Tahawwur Rana को भारत लाए जाने पर बोले Sanjay Raut

2025-01-02 10

मुंबई: शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने संतोष देशमुख हत्याकांड पर एसआईटी के गठन को लेकर कहा कि जिस तरह से बीड के सरपंच रहे संतोष देशमुख की सरेआम बाजार में हत्या कर दी गई। उस हत्या के तार सीधे तौर पर महाराष्ट्र कैबिनेट के एक वरिष्ठ मंत्री से जुड़े हैं, एक के बाद एक उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है, अब एसआईटी का गठन हो गया है। बीड जिले में चालीस साल तक कोई प्रशासन नहीं था, कोई कानून व्यवस्था नहीं थी, ऐसा क्यों हुआ, अब तक कैसे हुआ। वहीं अजित पवार की मां आशा पवार को लेकर कहा कि आपका लाडला बेटा डर के मारे बीजेपी में भाग गया है। वह सबसे पहले भगवान से प्रार्थना करती हैं कि बेटे को लड़ने की हिम्मत दें। इसके अलावा 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने पर कहा कि ये अच्छी बात है, उसे लाने दीजिए बहुत सारी बातें सामने आएंगी। नीरव मोदी, मेहुल को कब लाया जाएगा इस पर भी चर्चा होनी चाहिए।

#Sanjayraut #shivsenaubt #santoshdeshmukhmurder

Videos similaires