कोटा में आयुर्वेदिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। तलवंडी के वैद दाऊ दयाल जोशी जिला अस्पताल परिसर में हर्बल गार्डन तैयार किया जा रहा है। इस गार्डन में हाड़ौती क्षेत्र में उपलब्ध 110 प्रकार की वनौषधीय पौधे लगाए जा रहे हैं। इन पौधों से प्राप्त जड़ी-बूटियों का उपयोग आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने के लिए किया जाएगा। यह गार्डन न केवल दवाइयों के लिए कच्चे माल का स्रोत होगा, बल्कि छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए आयुर्वेद के क्षेत्र में अनुसंधान और अध्ययन का एक उत्कृष्ट केंद्र भी बनेगा।