जौनपुर, उत्तर प्रदेश: इस क्षेत्र में भीषण ठंड और कड़ाके की ठंड पड़ रही है, सड़कों पर घना कोहरा छाया हुआ है। भीषण ठंड से बचने के लिए लोग अलाव के पास गर्मी के लिए शरण ले रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कहा, "पिछले सात दिनों से इस क्षेत्र में लगातार ठंड पड़ रही है, धूप नहीं निकली है। कल थोड़ी धूप निकली थी, लेकिन आज ठंड फिर से पूरे जोर पर है। कोहरा बहुत घना है। ठंड की वजह से कपड़े भी नहीं सूख पा रहे हैं।"
#Jaunpur #UttarPradesh #cold #fog #waveofintensecold #bonfires