Pariksha Pe Charcha 2025, PM Modi देंगे Exam Warriors को सक्सेस मंत्र

2025-01-02 6

पीएम मोदी हर साल की तरह इस साल भी परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं से परीक्षा पर चर्चा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी एग्जाम वॉरियर्स को सक्सेस मंत्र भी देंगे। पीएम मोदी परीक्षा के दौरान तनाव मुक्ति का मंत्र भी बताएंगे। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 14 जनवरी है। अब तक एक करोड़ से अधिक स्टूडेंट्स, आठ लाख से अधिक शिक्षक और लगभग डेढ़ लाख माता-परीक्षा पे चर्चा – 2025 के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। अगर आपने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो जल्दी करें और प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होकर tension free exam के मंत्र सीखें।

#parikshapecharcha #pmmodi #2025 #hindinews #latestnews