राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। साथ ही कोहरे ने भी दस्तक दे दी है। इस कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। आज सुबह भी गुलाबी नगर में घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता कम होने की वजह से सड़कों पर वाहन धीमी गति से चले। वहीं ओस की बूंदों से भी सड़कें गीली दिखीं।