जश्न में डूबे लोग, नाचते-गाते किया साल 2025 का स्वागत

2024-12-31 300

होटल, क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल शहर में रही कार्यक्रमों की धूम

अजमेर. बर्फीली हवा और कड़ाके की ठंड के बीच शहरवासियों ने नाचते-गाते और जश्न मनाकर साल 2025 का स्वागत किया। बीते साल के अंतिम दिन यानि मंगलवार को देर रात तक शहर में जश्न का माहौल रहा। होटल-रेस्टोरेंट से लेकर सड़कों पर लोगों का जोश, जुनून, उल्लास नजर आया।

मंगलवार शाम ढलते ही लोग नए साल की पार्टी में जुट गए। शहर के सभी छोटे, बड़े होटल, रेस्टोरेंट को खास तौर पर सजावट की गई। जयपुर रोड, पुष्कर रोड और अन्य राजमार्गों पर बने गार्डन रेस्टोरेंट-होटल में भी न्यू ईयर मनाया गया। स्वामी कॉम्पलेक्स चौराहा, अजमेर क्लब के अलावा कॉलोनियों, सोसाइटी और अन्य स्थानों पर सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रम हुए।