नागौर. प्रतापसागर तालाब के निकट स्थित जबरेश्वर महादेव मंदिर में वर्ष के अंतिम दिन यानि की मंगलवार को नववर्ष के स्वागत एवं सुख-समृद्धि की कामना से महारूद्राभिषेक के साथ महाआरती की गई। मंदिर मं वैदिक मंत्रों के साथ रमक-झमक से रूद्राभिषेक किया गया।