BPSC अभ्यर्थियों की मांग को लेकर Left पार्टियों और कांग्रेस का राजभवन मार्च

2024-12-31 6

पटना ( बिहार ) : बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगो का समर्थन करते हुए बिहार की लेफ्ट पार्टियां और कांग्रेस के विधायकों ने मिलकर राजभवन तक का मार्च निकाला। पुलिस ने मार्च को राजभवन जाने से रोका।इस दौरान सीपीआईएमएल के सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि हम राज्यपाल को ये ज्ञापन देंगे कि बीपीएससी की परीक्षा रद्द हो और फिर से परीक्ष ली जाए। आत्महत्या करने वाले अभ्यर्थी के परिजनों को मुआवजा दिया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने कहा कि जब एक जगह की परीक्षा आपने रद्द कर दिया तो बाकि परीक्षाओं को रद्द कर फिर से परीक्षा की तारीख निकालिए । बीपीएससी और बिहार सरकार का दुर्भाग्यपूर्ण रवैया है । वहीं भाकपा माले के विधायक महबूब आलम ने कहा कि छात्रों की बर्बर पिटाई को हम नहीं देख सकते हैं। सरकार परीक्ष रद्द करके फिर से परीक्षा की तारीख निकालिए।

#BIHAR #PATNA #BPSC #CPIML #CONGRESS

Videos similaires