दिल्ली: आतिशी और संजय सिंह पर मानहानि का मुकदमा करने को लेकर कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि आतिशी ने कहा मैंने बीजेपी से सांठगांठ की है और बीजेपी से मुझे सैकड़ों करोड़ों रुपए कैश मिल रहा है तो वो इस बात का प्रूफ दें। मैंने उन पर सिविल और क्रिमिनल केस किया है। पुजारी ग्रंथी योजना के लिए अरविंद केजरीवाल ने हनुमान मंदिर के पुजारी का रजिस्ट्रेशन किया है इस सवाल पर संदीप दीक्षित ने कहा कि सवाल है पहले क्यों नहीं किया, 10 साल में क्यों नहीं किया, चुनाव के पांच दिन पहले ही उन्हें याद आता है।
#atishi #sanjaysingh #bjp #arvindkejriwal #pujarigranthiyojana #sandeepdikshit #congress