शिरडी ( महाराष्ट्र ) : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज शिरडी पहुंचे और उन्होंने साईं बाबा के दर्शन किए । उन्होंने दर्शन करने के बाद कहा कि मैंने बाबा से भारत और दुनिया में चल रही समस्याओं का समाधान मांगा है और मैंने बाबा से प्रार्थना की है कि आने वाला समय सभी के लिए मंगलमय हो।
#RAMNATHKOVIND #SHIRDI #SAIBABA #MAHARASHTRA