Rajeev Chandrasekhar ने कहा, ‘Congress और Arvind Kejriwal में कोई भी फर्क नहीं है’

2024-12-31 7

दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि पुजारी और ग्रंथि को प्रतिमाह 18000 रुपए दिया जाएगा। इस पर बीजेपी राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने कहा, ऐसा कुछ नहीं है बीजेपी घबरा नहीं रही है। अरविंद केजरीवाल ने जो वादे किए वह पूरा नहीं किये। लोग समझ चुके हैं कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल में कोई भी फर्क नहीं है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुनाव से पहले मंदिर जाते हैं और हिंदू वोट बैंक को बेवकूफ बनाने की कोशिश करते हैं। अरविंद केजरीवाल ने भी उनसे यही सीख लिया है। दोनों पार्टियों में कोई भी फर्क नहीं है। कांग्रेस के पास जैसे हिमाचल प्रदेश में पेंशन के लिए पैसा नहीं है वैसे ही यहां उनके पास खर्च करने के लिए पैसा नहीं है।

#Delhi #RajeevChandrasekhar #BJP #AAP #PujariGranthiSammanYojana #DelhiElection2025 #ArvindKejriwal #Hindutemplepriests #gurdwarasgranthis