Arvind Kejriwal के पुजारियों को वेतन के चुनावी वादे पर Praveen Khandelwal ने साधा निशाना

2024-12-30 11

दिल्ली: अरविंद केजरीवाल के कामों को लेकर चार्जशीट के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर चांदनी चौक से बीजेपी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि मेरा एक ही बुनियादी सवाल है अरविंद केजरीवाल से अगर वह इतने ही आश्वस्त हैं कि दिल्ली में उन्होंने डेवलपमेंट का काम किया है तो अरविंद केजरीवाल को चुनौती है कि वह अपने 10 साल के कामों का श्वेत पत्र दिल्ली में जारी करें जिससे दिल्ली की जनता को पता चले कि अरविंद केजरीवाल ने कितना काम किया है। मेरा दावा है अगर वह श्वेत पत्र आएगा तो केजरीवाल शर्म आ जाएगी। वहीं दिल्ली में पुजारियों और ग्रंथियों को वेतन देने के केजरीवाल के वादे पर खंडेलवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कोई भी घोषणा कर सकते हैं क्योंकि उनको घोषणा को पूरा नहीं करना है मेरा एक सवाल है कि क्या अरविंद केजरीवाल ने कोई प्रोजेक्शन बनाया है की दिल्ली का टोटल रेवेन्यू कितना आएगा और उसमें से कितना डेवलपमेंट में खर्च होगा। अरविंद केजरीवाल मंदिरों के पुजारी का रजिस्ट्रेशन करने के लिए सुबह हनुमान मंदिर भी जाएंगे इस पर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि वह रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं क्योंकि रजिस्ट्रेशन तो कोई भी कर सकता है सवाल इस बात का है कि क्या रजिस्ट्रेशन करने के बाद उनको देना भी है उनको देना तो है नहीं क्योंकि पैसे आपके पास सरकारी कोष में हैं ही नहीं। अखिलेश यादव ने कहा था कि मुख्यमंत्री आवास को भी खोदना चाहिए वहां पर भी शिवलिंग निकलेगा इस पर बीजेपी सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव का यह बयान बेहद निंदनीय है अखिलेश यादव ने पूरे सनातन का अपमान किया है।

#praveenkhandelwal #bjp #aamaadmiparty #arvindkejriwal #delhielection #hanumanmandir #akhileshyadav

Videos similaires