Watch Video: किसानों में रोष, सर्द मौसम में भी धरना जारी

2024-12-30 19

मोहनगढ़. नहरी क्षेत्र के किसान अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर इंदिरा गांधी नहर के अंतिम छोर जीरो आरडी पर धरना दिया जा रहा है, जो सोमवार को आठवें दिन भी जारी रहा। कड़ाके की सर्दी के बावजूद किसान धरना स्थल पर पहुंच रहे है। जिम्मेदारों की ओर से सुध नहीं लेने के कारण किसानों में रोष है। धरना स्थल पर आठवें दिन किसान नेता साहबान खां, चंद्रवीरसिंह, देव जांदू, तनेरावसिंह, बजरंगलाल, किसनाराम, लालाराम चौधरी, सुखराम विश्नोई, सांगाराम, राणाराम, मजीद खां, गणपतराम कड़ेला, भोमाराम, रेवतसिंह भाटी, भंवर जांदू, देवाराम, रावताराम, मांगीलाल सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

Videos similaires