नर्मदा/गुजरात: साल 2024 के अंतिम महीने दिसंबर के शनिवार और रविवार को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आसपास सभी होटल, टेंट सिटी, होमस्टे और अन्य ठहरने की जगहें पूरी तरह से बुक हो गईं। शनिवार और रविवार की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की रिकॉर्ड संख्या दर्ज की गई। स्टैच्यू के निर्माण के बाद से गुजरात का नर्मदा जिला यात्रियों का हॉट फेवरिट डेस्टिनेशन बन गया है। दिसंबर के अंतिम महीने और क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान यहां करीब ढाई लाख यात्रियों की संख्या दर्ज की गई। सरदार सरोवर बांध और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सबसे अधिक यात्री भ्रमण के लिए पहुंचे। जैसे यूरोप में क्रिसमस की छुट्टियों में लोग बड़ी संख्या में यात्रा करते हैं, वैसे ही इस साल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर भी यात्रियों ने छुट्टियां मनाना पसंद किया। अगले तीन दिनों तक यहां के सभी होटल और रहने की व्यवस्थाएं पूरी तरह बुक हैं। देशभर से लोग स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सानिध्य में अपनी छुट्टियां बिताने पहुंच रहे हैं।
#StatueOfUnity #TourismBoom #HolidayDestination #TravelIndia #NarmadaDistrict