दिल्ली : नए साल के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के सारे इंतजाम कर लिए हैं। नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार ने बताया कि इकत्तीस दिसंबर की रात से दो जनवरी की सुबह तक नई दिल्ली के तमाम इलाकों में पुलिस की नजर रहेगी । पुलिस इक्षना वैन के जरिए सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेगी। इस वैन के अंदर सीसीटीवी कैमरे हैं जो संदिग्ध लोगों पर नजर रखेंगे। वैन के अंदर पुलिसकर्मी तैनात हैं जो सीसीटीवी पर नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में धारा 163 लागू रहेगी। कोई भी राजनीतिक धरने नहीं होंगे। जंतर-मंतर पर ही केवल अनुमति के साथ धरना किया जा सकता है। रात 9 बजे के बाद मेट्रो से कोई भी बाहर नहीं आ सकेगा। केवल मेट्रो स्टेशन के अंदर जाने वाले गेट खुले रहेंगे। इसके अलावा जीपीएस कंट्रोल रूम अलग से है जहां पर जीपीएस के थ्रू वाहनों पर भी नजर रखी जाएगी।
#NEWYEAR #DELHIPOLICE #METRO