दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर चल रही राजनीति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मनमोहन सिंह जी कांग्रेस पार्टी के लिए कभी जरूरी नहीं, मजबूरी रहे जिंदा रहते उन्हें चैन से नहीं रहने दिया गया जब उनकी मृत्यु हो गई तो उनकी आत्मा को बेचैन करने की कोशिश की जा रही है। अभी उनकी अस्थियां ठंडी नहीं पड़ी थी कि कांग्रेस पार्टी राजनीति पर आ गई है। अखिलेश यादव द्वारा योगी आदित्यनाथ के आवास में खुदाई और संभल दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कुछ लोग विदेशी आक्रांताओं की क्रिमिनल करतूत के सामंती संरक्षक बनने की कोशिश करते हैं और इससे उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला। वहीं मुसलमानों को नए साल का जश्न मनाने से रोकने के लिए फतवा जारी होने पर नकवी ने कहा कि इस तरह के फतवे फसाद पैदा करने की कोशिश करते हैं इससे समाज पूरी तरह से सावधान भी है और इनके बारे में पूरी तरह से जानता भी है।
#mukhtarabbasnaqvi #manmohansingh #congress #akhileshyadav #fatwa #maulana