दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन में कांग्रेस के किसी नेता के शामिल न होने के आरोपों पर पवन खेड़ा ने कहा कि किसी शोक संतप्त परिवार को स्पेस भी चाहिए होती है। उसमें भी बीजेपी चाहती है कि राजनीतिक दल वहां जाए। यह बड़े अफसोस की बात है। क्या उन्हें परिवार की कद्र नहीं है? नितेश राणे के केरल को लेकर दिए गए बयान पर पवन खेड़ा ने कहा कि पूछिए जेपी नड्डा से कि अगला चुनाव बीजेपी केरल से लड़ेगी की नहीं ? क्या उनके लिए केरल हिंदुस्तान के सीमाओं से बाहर हो गया है? इतिहास में कुछ कर नहीं पाए तो भूगोल बदलने चले हैं। दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बॉर्डर की रक्षा केंद्र सरकार के हाथ में है। क्या राजनाथ सिंह उसके जिम्मेदार हैं? क्या गृह मंत्री इसके जिम्मेदार हैं? दिल्ली में राहुल गांधी के चुनाव प्रचार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीरता पूर्वक मैदान में आ रही है। दिल्ली में वोटर लिस्ट के मामले पर पवन खेड़ा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल क्या कर रहे हैं यह हमें नहीं मालूम लेकिन महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट को लेकर हम चुनाव आयोग के पास गए लेकिन आज तक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। पवन खेड़ा ने शीश महल को लेकर केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि अजय माकन ने बिल्कुल सही सवाल उठाया था। खुदाई को लेकर पवन खेड़ा ने कहा कि भारत एक बहुत पौराणिक सभ्यता है। हर 10 फीट पर कुछ ना कुछ अवशेष मिलेगा।
#PAWANKHERA #BJP #KERALA #KEJRIWAL #SAMBHAL