Keshkal Valley Renovation : फूलों की घाटी के नाम से फेमस केशकाल घाट का सौंदर्य दोगुना

2024-12-29 20

Keshkal Valley Renovation : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में स्थित केशकाल घाट की सड़क की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का कार्य पिछले 2 माह से किया जा रहा है। फूलों की घाटी (Flowers Valley) के नाम से फेमस केशकाल घाट सड़क को बस्तर की लाइफ लाइन भी माना जाता है। एनएचएआई (NHAI) और कोंडागांव जिला प्रशासन द्वारा यहां रोड डामरीकरण और घाट मार्ग पर बस्तर के पर्यटन स्थलों को दर्शाने वाली वॉल पेंटिंग की जा रही है। इस सौंदर्यीकरण कार्य से केशकाल घाट की सुंदरता दोगुनी हो गई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। कोंडागांव जिला प्रशासन के मुताबिक नए साल (New Year) में 3 जनवरी 2025 को सभी वाहनों के लिए केशकाल घाटी को खोल दिया जाएगा।

Videos similaires