पटना/बिहार: पटना के गांधी मैदान में छात्र संसद को अनुमति नहीं मिलने के बावजूद प्रशांत किशोर और उनके समर्थक CM आवास घेराबंदी की भी तैयारियाँ कर रहे हैं। छात्रों द्वारा बरीकेटिंग तोड़ा गया। प्रशांत किशोर बीच रास्ते से लौट गए लेकिन छात्रों ने आगे बढ़ने की कोशिश जारी रखी। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार और हल्का बल प्रयोग किया। कई छात्र घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया। घटना के बाद छात्र गर्दनीबाग धरना स्थल पर जमा हो गए। छात्रा अंशिका सिन्हा ने कहा, तानाशाही से हमारी आवाज नहीं दबेगी। री-एग्जाम तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं, छात्रा रूबी ने कहा, हमारे हौसले नहीं टूटेंगे। यह प्रोटेस्ट तब तक चलेगा जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती।
#BPSCProtest #PatnaProtest #BiharStudents #BPSCExamDemand #StudentsVoices #PrashantKishor