नवी मुंबई/महाराष्ट्र: आगामी वर्ष 2025 की शुरुआत में कमर्शियल लॉन्च से पहले नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) ने रविवार को पहला कमर्शियल फ्लाइट वैलिडेशन टेस्ट पूरा किया। इसके लिए इंडिगो एयरलाइन का A320 विमान सफलतापूर्वक रनवे पर उतरा। परीक्षण की निगरानी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय DGCA, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण AAI और IMD के साथ-साथ अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड AAHL के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई थी। अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), अरुण बंसल ने कहा, यह नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। वैलिडेशन उड़ान का सफल समापन एक बड़ी उपलब्धि है और अब हम एयरपोर्ट को चालू करने के एक कदम और करीब हैं। हम डीजीसीए और सभी एजेंसियों के आभारी हैं।
#NaviMumbaiAirport #HistoricLanding #IndigoFlight #A320 #AviationIndia #MumbaiConnectivity