संगरूर (पंजाब) – पंजाब के संगरूर में अपनी मांगों को लेकर कंप्यूटर के शिक्षक 120 दिनों से डीसी के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। वहीं जॉनी सिंगला पिछले 8 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनकी तबीयत में लगातार गिरावट आ रही है। धरने पर बैठीं हरप्रीत ने कहा कि पहले ही हमें हमारा हक नहीं मिल रहा है ऊपर से ये सरकार हमें देने की बजाय हमारा हक छीन रही है। पिछले 4 महीने से हम धरने पर बैठे हैं लेकिन हमसे मिलने कोई नहीं आया है। वहीं धरने पर बैठे गुरप्रीत सिद्धू ने कहा कि इस सरकार ने हमसे हमारे अधिकार छीन लिए हैं। वहीं शिक्षक रोहित ने कहा कि कोई भी अपने शौक से आमरण अनशन नहीं रखता। उसको सरकार मजबूर करती है। उन्होंने मान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भगवंत सरकार की दोमुहि सरकार है जो कहती कुछ है और करती कुछ और है।
#punjab #sangrur #bhagwantmaan #aap #teachers