पटना, बिहार: पूर्व IPS और राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य किशोर कुणाल के निधन पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, "भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनका निधन दुखद और अत्यंत पीड़ादायक है। एक पुलिस अधिकारी के रूप में उन्होंने अपने ईमानदार आचरण के विभिन्न उदाहरणों के साथ ईमानदारी की छवि प्रस्तुत की। अध्यात्मिक जगत में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।"
#NeerajKumar #JDU #kishorekunal #AcharyaKishoreKunalPassedAway #kishorekunaldeath #acharyakishroekunal