साबित कीजिए कि मेरा बीजेपी से कोई संबंध है या नहीं : Sandeep Dikshit

2024-12-28 12

दिल्ली: एलजी द्वारा लिए गए फैसले को गृह मंत्रालय और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा प्रभावित किए जाने के अरविंद केजरीवाल के आरोप पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, मैं आज अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं। आइए और मेरे साथ बहस कीजिए और साबित कीजिए कि मेरा भारतीय जनता पार्टी से कोई संबंध है या नहीं।

#DelhiPolitics #SandeepDikshit #AAPVsCongress #LGAllegations #MahilaSammanYojana