सांबा, जम्मू-कश्मीर : पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है। वहीं मौसम के बदले मिजाज ने किसानों के लिए उम्मीद की नई किरण जगाई है। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है। सांबा के किसानों का कहना है कि यह बारिश भले ही देरी से हुई हो, लेकिन उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। बारिश से न केवल मिट्टी में नमी आई है, बल्कि इससे गेहूं की बुआई के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन गई हैं। इसके अलावा सरसों और सब्जियों की फसल पर भी इस बारिश का सकारात्मक असर पड़ेगा। किसान वरिंदर शर्मा ने बताया कि इस बारिश से मिट्टी की उर्वरता बढ़ेगी और फसलें बेहतर होंगी। मौसम का यह बदलाव उनकी मेहनत का फल देने में मदद करेगा। कुल मिलाकर, यह बारिश किसानों के लिए राहत लेकर आई है और आने वाले दिनों में फसल उत्पादन में वृद्धि की उम्मीद जगाई है।
#JammuKashmir #Samba #Snowfall #JammuWeather #Farmers #SambaRainfall #Weather #Agriculture