मुंबई: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस की ओर से की जा रही राजनीति को लेकर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दुखद मौके पर कांग्रेस की तरफ से दुर्भाग्यपूर्ण रूप से राजनीति की जा रही है। सभी को पता है कि जब डॉ मनमोहन सिंह जीवित थे तब उन्हें उचित सम्मान कांग्रेस की तरफ से नहीं मिला और अब उनके निधन के बाद राजनीति हो रही है। डॉ मनमोहन सिंह कांग्रेस के पहले ऐसे प्रधानमंत्री रहे जो नेहरू गांधी परिवार के बाहर के थे। जिन्होंने 10 साल तक देश का नेतृत्व किया। पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के साथ कांग्रेस ने क्या किया वो सबको पता है। यह कांग्रेस की फितरत रही है कि गांधी परिवार के बाहर के किसी भी नेता को उपयुक्त सम्मान नहीं दिया जाता है। प्रणब मुखर्जी की बेटी द्वारा लगाए गए आरोपों पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि प्रणब मुखर्जी जी की बेटी ने जो कहा वह इस बात को प्रमाणित करता है कि कांग्रेस ने प्रणब मुखर्जी पीवी नरसिम्हा राव को उचित सम्मान नहीं दिया। इसके ठीक ठीक विपरीत मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी महान लोगों का सम्मान किया जिन्होंने देश का नाम रोशन किया। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर भी सुधांशु त्रिवेदी ने प्रतिक्रिया जाहिर की।
#manmohansinghdemise #manmohansingh #sudhanshutrivedi #bjp #sharmishthamukherjee #pmmodi #supremecourt